हमने यहां पर सबसे अच्छी Intezaar Shayari In Hindi लिखकर साझा की है, दोस्तों जब कोई प्यार मोहब्बत में वापस आने का वादा करके गया हो और हम उसका बेशबरी से इंतज़ार करते हैं तो हमें एक एक पल एक साल जैसा लगता है। इंतजार की घड़ी जल्दी कटती नहीं ऐसे समझ में आपको इंतजार पर शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। अगर आपको भी आजकल किसी का इंतजार है ओर आप प्यार में इंतजार शायरी ढूंढ रहे हैं तो आपको यहां पर इंतजार शायरी दर्द भरी मिल जाएंगी। हमने यहां पर आपके लिए खूबसूरत तस्वीरों के साथ Intezaar Shayari Love लिस्ट करि है जो आपके इंतजार के वक्त को खूबसूरत बना देगी। आपको जिसका इंतजार है आप उन्हें यह Intezaar Shayari भेज कर उन्हें यह बता सकते हैं कि आप उनका कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप इस इंतजार शायरी को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप्प स्टेटस पर भी जरूर लगाएं ताकि आपके स्टेटस को पढ़कर आपके दोस्त ओर रिश्तेदार समझे कि आप किसी के इंतजार में हैं।
Contents
Intezaar Shayari In Hindi
क़दम क़दम पर बिछे हैं Gulab पलकों के
चले भी आओ कि हम इंतज़ार करते हैं..!!
ओ जाने वाले आ कि तेरे Intezaar में
रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए..!!
इक रात वो गया था जहाँ बात Rok के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के..!!
तुझे भूल Pana मुमकिन ही नही है
तेरा इश्क वो शौक है जो इंतजार पर खतम होगा..!!
आस लगाए बैठे रहे हम उनके Intezaar में
कभी ना आए हम उनके दिल और दिमाग में..!!
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उस का Magar कुछ सोच कर करते रहे..!!
एक मुलाकात की Aas में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा..!!
इंतजार करते रहे सही Waqt आने काफिर पता चला किवक्त खत्म हो गया इंतजार करने का..!!
इंतजार पर शायरी
झलक पाने के लिए हम तुम्हारी
चांद से बातें सारी Raat करते रहे
दिखी सुरत तुम्हारी इन्तजार हम
सारी रात करते रहे..!!
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस Ne सदियों की जुदाई दी है..!!
तुम आए हो न शब ए इंतजार गुजरी है
तलाश में है Sahar बार बार गुजरी है..!!
इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं
आने वाले बरसों बाद Bhi आते हैं..!!
हर वक्त जुंबा पर रहता नाम तुम्हारा
पा लेंगे तुम्हें बस इंतजार Hai तुम्हारा..!!
मरे हुए लोग ही नही Sahab
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..!!
अब जिंदगी में बस उनका ही सहारा है
सदियों से रखा है, Khuda ने नाम इंतजार-ए-आलम हमारा है..!!
तू Intezaar ना कर ऐ मुसाफिरवक्त निकल जाएगा लेकिनइंतजार खत्म नहीं होगा..!!
इंतजार शायरी दर्द भरी
खत्म नहीं होता इंतजार तुम्हें पाने का
तुम ही हो जिंदगी
एहसास दिला Do वापस आने का..!!
कभी तो मेरी चाहतों का सिला मिलेगा,
इंतज़ार का मौसम भी एक Din ढलेगा..!!
ऐसे ही इंतज़ार में लज़्ज़त अगर न हो
तो दो घड़ी फ़िराक़ में अपनी Basar न हो..!!
कुछ रोज़ ये भी Rang रहा तेरे इंतज़ार का
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे..!!
किन लफ़्ज़ों में लिखूं मैं अपने इन्तज़ार को Tumhe
बेज़ुबां है इश्क़ मेरा ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे..!!
दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना ये Dil ठहरा है ना तेरा इंतज़ार रुकता है..!!
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है
मैने तुम्हारे इंतजार से Mohabbat की है..!!
जिसका इंतजार था वह हमारे सामने था अब पता चला हमारा इंतजार ही Galat था..!!
Intezaar Shayari Love
तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे Yaad करते रहते है
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!
भूल जाओ इंतजार करने वालों को क्योंकि Samay किसी का इंतजार नहीं करता..!!
इंतजार का दुःख क्यों खत्म नहीं होता
ना मिले कोई बात नहीं
मुस्कुरा देते To दुःख नहीं होता..!!
मेरे महबूब ने वादा किया है पाँचवे दिन का,
किसी से सुन लिया होगा Duniya चार दिन की है..!!
कीमती तो वह होता है जिनका इंतजार होता है
हमारा तो इंतजार Sirf बुरा वक्त करता है..!!
तू आएगा, बस इसी आस में बैठे हैं,
मत पूछ तेरे बिना सांस कैसे Lete है..!!
हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का
उसे भी आज ही Sab वादे भूल जाने थे..!!
ये कह-कह के हम Dil को समझा रहे हैं
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं..!!
इंतजार शायरी 4 लाइन
उनका वादा है के वो लौट आएंगे,
इसी उम्मीद पर हम Jiye जाएंगे,
ये इंतजार भी उन्हीं की तरह प्यारा है,
कर रहे थे, कर रहे हैं और किए जाएंगे..!!
वफ़ा में अब ये हुनर इख्तीयार करना है
वो सच कहे ना कहे ऐतबार करना है
ये तुझको जागते रहने का शौक कबसे हुआ,
मुझे तो खैर तेरा Intezaar करना है..!!
हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
तेरे लिए एह सनम ये दिल बेकरार रहता है,
ना तू कभी Aaya है, ना तू कभी आएगा,
फिर भी क्यों तेरा इंतज़ार रहता है..!!
हर शाम से तेरा इजहार Kiya करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं..!!
कभी खुशी से खुशी की Taraf नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरह नहीं देखा,
ये सोच कर के तुम्हारा इंतजार लाज़ीम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा..!!
आ भी जाओ मौसम ए बहार है उसे कहना
हमें उसका इंतज़ार है उसे कहना
Zindagi में कदम-कदम पे इम्तेहान हैं
रास्ता बड़ा दशवार है उसे कहना..!!
इंतजार रहता हर शाम Tera,
यादें सताती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,
की आज आएगा कोई पैगाम तेरा..!!
मोहब्बत में किसी का इंतजार ना करना,
गर हो सके तो किसी से Pyar ना करना,
कुछ नहीं मिला किसी से मोहब्बत कर के,
खुद की जिंदगी इस्स पर बेकार ना करना..!!
इंतजार शायरी दर्द भरी 2 Line
तेरे इंतज़ार में बैठा हू मैं,
तुझे Yaad कर कर के जीता हूं मैं..!!
इंतज़ार में हर Pal सजाया है,
तेरी गैरहाज़िरी में भी तुझे अपना बताया है..!!
आहटें सुन रहा हूँ यादों की
आज Bhi अपने इंतज़ार में ग़ुम..!!
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता अगर और जीते रहते यही Intezaar होता..!!
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार Kar..!!
आने में सदा देर लगाते ही रहे Tum
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम..!!
उस वक़्त इंतिज़ार का आलम न पूछिए
जब कोई बार बार कहे Aa रहा हूँ मैं..!!
इंतज़ार मेरी सज़ा बन गयी है,
तेरी यादों को धुंधला कर गयी है..!!
प्यार में इंतजार शायरी
जमाना करता रहा इंतजार कामयाबी कालेकिन कामयाबी उन्हीं को मिलतीजिसको ना इंतजार जमाने का..!!
इंतज़ार की आग में जलते रहेंगे,
तेरी यादों के फूल ज़िंदगी भर महकते रहेंगे..!!
क़दम क़दम पर बिछे हैं गुलाब पलकों के
चले भी आओ कि हम इंतज़ार करते हैं..!!
न कोई वा’दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था..!!
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना..!!
इंतज़ार की हदों को पार कर जाऊं,
तेरे बिना खुद को कितना तड़पाऊं..!!
एक तरफ है खामोशी,
एक तरफ इंतज़ार है
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है..!!
जिस दिन तुम्हारे ख़त का मुझे इंतज़ार था उस दिन तमाम पंछी कबूतर लगे मुझे..!!