90+ Best Badmashi Shayari In Hindi | बदमाशी शायरी इन हिन्दी 2026

दोस्तों मुझे लगता है कि आपको बदमाशी शायरी पढ़ना पसंद है तभी तो आप Best Badmashi Shayari In Hindi सर्च करते हुए हमारे इस पोस्ट तक पहुंचे हैं। हम जानते हैं कि आजकल युवा लड़के Badmashi Shayari Status पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी थोड़े बहुत बदमाश है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। यहां आपको वो सभी Badmashi Shayari मिलेगी जो आप ढूंढ रहे हैं। इस बदमाशी शायरी की मदद से आप यह दिखा सकते हैं कि आप भी थोड़े बहुत बदमाश है। इस बदमाशी शायरी को कॉपी करके आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं। और अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं।

Best Badmashi Shayari In Hindi

हम सीधे-साधे ही अच्छे हैं,
अगर बदमाश हो गए तो
शराफत भूल जाएंगे।

🔥हम वो बदमाश है जो सपनों को,
हकीकत में बदलते हैं।💥😎

एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो,
आख़िर रानी तो Badshah की ही होती है।

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका Nahi करते बजारो में।

हमारे कारनामे देखो,
हैसियत Samaj जाओगे अपनी।

मैं अपनी नजर में सही हूं,
Tumhara का नजरिया भाड़ में जाए।

घायल करने के लिए,
लोग हथियार चलते है
मेरी तो Aankhen ही काफी है।

तुझे भरोसा करना नही आता,
और Mujhe इंतजार।

इन्हें भी पढ़ें

Sad Shayari In Hindi

Mood Off Shayari

Kharab Kismat Shayari

Matlabi Log Shayari

बदमाशी शायरी इन हिन्दी 2026

मै वो खेल नही खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है
जब हारने का Risk हो।

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी Dekh सकें।

मत पूछ मेरी पहचान कहां तक है
तू बदनाम कर तेरी हैसियत जहां तक है।

आज नही तो कल,
तू भी Mere नाम का दीवाना होगा।

अमीर इतना बनो की पापा की Pari,
तुम्हे देख कर सदमे में चली जाए।

Mujhe हराना मुश्किल नहीं,
नामुमकिन है।

जा रहे हैं हम वहां जहाँ हमारी हो कदर,
बैठे रहो Tum अपने अदाएं लिए हुए।

उनकी भी क्या इज्जत करूं मैं,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो।

Badmashi Shayari Copy

जिसको जो बोलना है बोल दो,
अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका Aata है।

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
आखिर मेरे ही पाले हुए परिंदे हैं।

किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद के एटीट्यूड से लोगो को जलाते है।

बेगम नहीं है तो क्या हुआ,
यह बादशाह आज भी
लाखों दिलों पर हुकूमत करता है।

मुझे समझना आसान नहीं,
गहरा समुंद हूँ खुला Aasman नहीं।

मुझे हराकर कोई मेरी
जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को
मै Doobara मौका नही देता।

दुनिया क्या कहेगी,
ये मै कभी नहीं सोचता।

मुझ पर ऊँगली उठाने वाले लोग,
मुझे अच्छे लगते है,
क्योंकि वो खुद का कम
और मेरा Jyada सोचते है।

Badmashi Shayari Attitude for boy

आखिरी बार अपनी सफाई देता हूं,
मैं वो नही जो Tumhe दिखाई देता हूं।

दुनिया की भीड़ तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता Khud बनाते है।

बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं,
अपने आधे दुश्मनों को Hum यूँ ही जला देते हैं।

मैं बात नहीं करता ऐसे वैसों से,
खरीद लूंगा सालो Ko पैसों से।

हमे इंतजार नही किसी रानी का,
बस यही रुतबा है Apni जवानी का।

परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत मेरी,
उन्ही के लिए Bana हूँ जिनको है कदर मेरी।

वैसे तो बहुत बड़ा Dil है मेरा,
पर हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की।

फक़ीर मिज़ाज़ हूँ,
मै अपना अंदाज़ सबसे जुदा रखता हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,
मै अपने Dil मे ख़ुदा रखता हूँ।

Badmashi Shayari Status

मै आदत नहीं शौक रखता हूँ,
अच्छे अच्छे को अपनी लिस्ट में ब्लोक रखता हूँ।

पीठ पीछे कौन क्या भोंका है,
मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता,
सामने सालो का मुंह तक नहीं,
खुलता बस Itna ही काफी है।

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं
ज्यादा उछल कूद करे तो सीधा कर देते हैं।

माना की तू किसी रानी से कम नही,
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके बादशाह हम नही।

धन भी रखते है गन भी रखते है,
और सुन लाले थोड़ा हटके रहना,
वरना ठोकने का Jigraa भी रखते हैं।

शान से जीने का शौंक है,
वो तो हम जियेंगे
बस तूँ अपने Aap को संभाल
हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा,
अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता
दूसरों की नजर से।

जो हमे समझ ही नही सका,
उन्हे पूरा हक है हमे बुरा कहने का।

Badmashi Shayari Instagram

हमारी जिँदगी की Kahani कूछ ऐसी है,
जिसमे Hero भी हम और विलन भी हम।

वक्त लिया है तो धमाका भी मजेदार होगा,
तू देखने के लिए खुद को संभाल के रख।

दम की बात मत करना लाले,
कही ऐसा ना Ho तुझे पछताना पड़े।

मैं वही हूं जो कभी Kisi के सामने झुकता नहीं।

हम किसी के पीछे वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें Kabhi याद नही करते।

माहोल कैसा भी हो Meri जान,
तुम देखते जाओ हमारी एंट्री लाजवाब होगी।

काफ़ी अकेला हूं,
अकेला Hi काफी हूं।

एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे देखकर Tera उड़ता है।

Related Posts

Girls Attitude Shayari In Hindi

Khalnayak Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

Pyar Bhari Shayari

Intezaar Shayari In Hindi

Leave a Comment