दोस्तों प्यार करने वालों के बीच में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। पर कुछ ज्यादा ही बात बिगड़ जाने से एक दूजे में ब्रेकअप हो जाता है, ब्रेकअप का जो समय होता है बहुत ही कठिन और दर्द भरा होता है, ब्रेकअप हो जाने पर दिल टूट जाता है ओर हमें दर्द भी बहुत होता है। जिसके साथ हमने प्यार भरे लम्हे गुजारे होते हैं उन्हें भूलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, हर पल उसकी याद हमें सताती रहती है ओर हमें कहीं पर भी चैन नहीं आता। ब्रेकअप ऐसी चोट है जो शरीर पर दिखाई नहीं देती पर दिल को जख्मी कर जाती है। जख्मी दिल अपना हाल बयां नहीं कर पाता है। ऐसे में ब्रेकअप शायरी हमारा सहारा बनती हैं और जज्बातों को शब्दों में बया करती हैं। अगर आप भी ब्रेकअप के दोर से गुजर रहे हैं तो आपको यहां पर Breakup Shayari मिलेगी जिसे पढ़ कर आप अपने दिल के दर्द को हल्का कर सकते हैं। यह जख्मी ब्रेकअप शायरी आपके दिल की बात बयां करने में मदद करेंगी। आजकल लोग Breakup Shayari 2 Line पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं, जिनका दिल टूट जाता है उन्हें जख्मी ब्रेकअप शायरी पढ़ना बहुत पसंद होता है। दिल टूट जाने पर हम किसी से कुछ बात नहीं कर पाते हैं, ऐसे समय में Breakup Shayari ही हमारी दिल की बात को बयां करके हमारे दिल के दर्द को हल्का करती हैं। आप भी इस ब्रेकअप शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने दिल की बात को बया करके अपने दिल का दर्द हल्का कर सकते हैं।
Contents
Breakup Shayari
ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था Pagli
सच तो यह है, तेरा दिल भर गया था मुझसे।।
टूट रहा हूँ मैं ..किसी Khwab की तरह ..
ब्रेकअप करने का कोई कारण तो बता दो।।
ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी Khushi के लिए
उसकी जिन्दगी से दूर हो गया।।
ब्रेकअप के Baad
एक शोर है मुझमे
जो काफ़ी खामोश है।।
कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई
मुलाकात में हमारे Breakupकि
कड़वी बात हुई।।
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को ये भी न पता की
ये Dil भी उसी के नाम है।।
हम भी थे आशिक, इश्क़ में दिल जले.!!
मेरी किस्मत ऐसी थी कि मुझे
एक Bewafa से प्यार हो गया।।
टूटे हुए दिल को पूरी Tarah से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो।।
बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
मैने मोहब्बत करना छोड़ दिया है साहेब
अब लोगो Ka ब्रेकअप करवाता हूं।।
हाय ये परपोज डे
काश कोई ब्रेकअप डे भी Hota
हम जैसे टूटे हुऐ आशिक खुल के जशन तो मानते।।
इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता
जितना जल्दी प्यार होकर
ब्रेकअप भी Ho जाता है।।
अगर लिपस्टिक में नमक होता तो
लड़कियां ब्रेकअप के बाद
एक नयी लाइन से ताना मारती
“नमक हराम तूने Mera नमक खाया है।।
अगर ब्रेकअप करना चाहते हो तो
वोह प्यार नही, क्योंकि
सच्चे Pyar में कभी ब्रेकअप नहीं होता।।
उसे पसंद है
गर्दन झुकाए खड़ी अबला नारी,,
मैं सर उठा Kar चलती हूं
ब्रेकअप तो होना ही था।।
फिर नहीं बसते वो दिल, जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारों, Koi ज़िंदा नहीं होता।।
उसके फिर से न मिलने का मलाल रहता है
मेरे टूटे हुए दिल में उसका ख्याल रहता है,
उसने न जाने क्यों मुझपर इतना वार Kiya
आज भी मेरे दिल इस बात का सवाल रहता है।।
इन्हें भी पढ़ें 👇👌
ब्रेकअप शायरी Girl
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही Tod दिया।।
मोहब्बत में अक्सर ऐसा क्यों होता रहा मेरे साथ
में उसके लिए तड़पती रही
और वो गैरों की बाहों में सोता रहा पूरी रात।।
मुझे मेरी मोहब्बत नहीं मिली तो उसका गम क्यों करूं मैं उसे कोई और पसंद था तो Uske लिए क्यों रोऊं मैं।।
मुझे छोड़कर तुम आजाद तो हो जाओगे
पर क्या मेरे बिना तुम Khush रह पाओगे।।
ब्रेकअप तो हम तुझसे पहले कर लेते
पर दिल तोड़ने का Hunar हमने सीखा नहीं।।
तुझे देखे बिना भी तुझे सोचते रहते हैं,
शायद इसे ही Adhuri मोहब्बत कहते हैं।।
ए सनम तुझे याद करके आज रोना आया है
मोहब्बत के नाम से दिल Bhar आया है।।
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे Mohabbat है हमें यह वहम हो गया।।
ब्रेकअप शायरी Boy
ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी Prem ही होता है।।
जब कोई रिश्ते की डोर तोड़ देता है,
तब वो दिल ही नहीं हमारी पुरी
Duniya वीरान कर देता है।।
मोहब्बत में बहुत कुछ सीखने को मिला है मुझे
जिनसे उम्मीद की थी साथ निभाने की
उन्हीं से मोहब्बत में Dhoka मिला है मुझे।।
बहुत नाम कमाया था मोहब्बत में
पर कौन जानताकि इतना बदनाम
Hona पड़ेगा मोहब्बत में।।
आज से नई खुशियां मुबारक होगी तुमको
तुम्हें छोड़कर जा रहा हूं मैं
आज के बाद मेरी Surat नहीं दिखेगी तुमको।।
दुआ में उसकी खुशियाँ मांगी थी….!!
अगले Din ही ब्रेकअप हो गया…
जालिम कहीं का।।
एक सपना था साथ रहने का वह भी टूट गया है,
जब से उसने कहा मुझे कोई और Mil गया है।।
अब मैं हर काम नशे में करता हु,
होश में तो Sirf मोहब्बत की थी।।
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 2 Line
हमारे ब्रेकअप की Khabar सुन कर मोहतरमा.
मेरे घर वालों ने घर के सारे पंखे उतार फेके है।।
नफरत करो मुझसे मैं प्यार के काबिल Nahi,
तुम तो बहुत अच्छी हो मैं ही प्यार के लायक नहीं।।
तेरे बिना इस दिल का कोई सहारा नहीं,
तू मेरे लिए सब कुछ था, पर अब Kuch नहीं।।
तूने छोड़ा तो नहीं Roya,
बस अंदर से ख़ाली हो गया हूं मैं।।
नसीब से मिलते हैं दिल से Rishte
पर कुछ रिश्ते ब्रेकअप पर आकर खत्म हो जाते है।।
याद रखना मेरी Jaan,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं।।
हर बात में तेरा जिक्र था,
अब हर आंसू में तेरा Naam है।।
एक उम्मीद ही To खत्म नहीं होती,
वरना कहानी तो कबकी खत्म हो चुकी है।।
ब्रेकअप शायरी 2 Line Hindi
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो हम दूर जाकर जान भी दे देंगे हमारी।।
तेरे प्यार का झूठा सहारा टूट गया,
दिल का Har अरमान कहर बनकर टूट गया।।
जो जाहिर करना पड़े वो Dard कैसा,
और जो दर्द न समझ सके वो हमदर्द कैसा।।
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल Bhi रोता है।।
बिछड़ने के बाद Ye दिल बिखर सा गया,
तेरी याद में हर पल रो रो के गुजर गया।।
तू छोड़ गया तो क्या,
अब खुद को Bhi छोड़ चुका हूँ में।।
हर दिन तुम्हारे साथ बिताए लम्हे याद आते हैं,
दिल से आंसू बनकर बाहर निकल आते हैं।।
मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद Se ज्यादा दर्द देती है।।
You May Also Like