Dard Bhari Shayari | रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

दोस्तों आपको यहां पर बहुत ही बेहतरीन Dard Bhari Shayari पढ़ने को मिलेगी। दोस्तों प्यार मोहब्बत या फिर अपने किसी रिश्तेदारों से आपके दिल को ठेस पहुंची है और आप बहुत दुःखी हैं तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। हमने यहां पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ रुलाने वाली दर्द भरी शायरी साझा कि है। अगर आप अपने दिल के दर्द को हल्का करना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मै अपने दर्द भरी दास्तां किसी को सुनाऊं तो आप इस शायरी के जरिए किसी को भी अपनी दर्द भरी दास्तां बयां कर सकते हैं। यहां पर हमने सबसे दर्द भरी शायरी दी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। आप इस Dard Bhari Shayari को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर जरूर लगाए ताकि आपके स्टेटस को पढ़कर हर कोई आपके दर्द को समझ सके।

Dard Bhari Shayari

ना रास्तों ने साथ Diya
ना मंज़िल ने इंतज़ार किया
मैं क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया।।

हाल तुम सुन Lo मिरा देख लो सूरत मेरी
दर्द वो चीज़ नहीं है कि दिखाए कोई।।

कौन कहता है वो मेरे बिना तनहा होगा
वो एक Chirag है कहीं और जलता होगा।।

क्यूँ नहीं महसूस होती, उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे, बहुत अच्छे Se जानते है तुझे।।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक Nishani,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे,
ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा Tere अपने ही बहुत हैं,
तुझे रुलाने के लिए।।

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर Bikhar गया तेरे ख्याल से।।

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का Khel है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

जो ज़ाहिर कर दे वो दर्द कैसा,
और जो Dard ना समझे, वो हमदर्द कैसा।।

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न Diya।।

कोई वादा नही फिर भी Intezar है,
जुदाई के बावजूद भी हमे तुमसे प्यार है।।

ना आंसूओं से छलकते हैं,
ना काग़ज़ पर उतरते हैं।
Dard कुछ होते हैं ऐसे जो बस,
भीतर ही भीतर पलते हैं।।

कुछ अधूरा पन था जो पूरा हुआ नहीं,
कोई मेरा होकर भी…
मेरा हुआ Nahi।।

क्या बताऊं तुझपर कितना भरोसा जताया था,
शादी करूंगा तुझ्से ये मैने Maa को बताया था।।

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ Dil,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।।

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
Tum हंसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।।

Related Posts

Bura Waqt Shayari

Alone Shayari In Hindi

Dil Todne Wali Shayari

Bharosa Todne Wali Shayari

Padhai Ke Liye Suvichar

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने Ki सज़ा है।।

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये Khabar क्यों रखते हो।।

पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी,
अब जब तुम याद आते हो
तो आँखों में आँसू Aa जाते हैं।।

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।।

मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
Jab उसने कहा मैं चलता हूं,
तुम अपना ख्याल रखना।।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,‌
अब तो तेरा इश्क मेरी Jaan ले रहा है।।

मोहब्बत जब रहती है तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब Mohabbat नहीं रहती।।

तू हमेशा कहती थी ना के ख्याल नही रखता अपना,
देख आज तू ही Mujhe इस बेखयाली में डाल गई।।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
मगर ये नहीं सोचते…
कि Aaj जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं।।

तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है तो जा,
जान भी जिस्म से जाति है तो Kab पूछती है।।

तुझे चाहने का जुर्म ही तो Kiya था,
तूने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी।।

मैं भूल जाता हु तुझे फिर भी ख्यालों में आती है तू,
खुली आंखों में आकर Khwab दिखाती है तू।।

चेहरे अजनबी” हो जाएं तो कोई बात नहीं,
लेकिन रवैये अजनबी” हो जाएं तो Bahut तकलीफ़ होती है।।

ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
हर घड़ी Dard के पैवंद लगे जाते हैं।।

अकेलेपन से सीखी है, पर बात सच्ची है,
दिखावे को नजदीकियों से, हकीकत की Duri अच्छी है।।

प्यार तो हुआ,
लेकिन प्यार मेरा नही हुआ।।

दुःख दर्द भरी शायरी 2 लाइन

दिलों में खोट है, जबान से Pyar करते है,
बहुत से लोग दुनिया में, यही व्यापार करते है।।

वो तो शायरों ने लफ्जों में सजा रक्खा है,
वरना मोहब्बत इतनी Hasin कहा है।।

किसी को Prem की लत लगाकर मुंह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने बराबर है।।

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना Aaya
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया।।

ज़िंदगी भी स्टेशन की तरह है,
भीड़ तो बहुत है Par अपना कोई नही।।

इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया।।

मुझे शोक ए-शायरी उसे शौक-ए बेवफाई,
ना मैं पलट कर गया ना हो पलट Kar आई।।

मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा
मैं रहूँ भूका तो तुझ से Bhi न खाया जाए।।

सबसे दर्द भरी शायरी

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,
या मुझसे ही Dushmani है।।

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है Sone से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।।

सही नहीं की कुछ चीजें, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की Kimat चुकाने में।।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका Rasta बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।।

सिर्फ चेहरे की उदासी से,
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या Aalam है,
ये तो तू अभी जानता नहीं।।

वो अपने ही होते है, जो लफ्जों से मार देते है,
वरना गैरो को क्या खबर, दिल किस Baat से दुखता है।।

इश्क़ से तबीअत Ne ज़ीस्त का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया।।

कितना बेबस हो जाता है इंसान
जब उसे अपने ही धोखा दे Dete है।।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
Koi आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।।

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही Raste की पहचान करते है।।

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के Dard सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।।

बताने को हम भी बता दें मुश्किलें अपनीं।
लेकिन हमें सुनकर समझने वाला Koi है ही नही।।

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल Batana नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।।

तन्हा Safar में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।।

ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक Kahani है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ।।

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ Sikha गया।।

इन्हें भी पढ़ें ❤️

Attitude Shayari In Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari

Nafrat Shayari In Hindi

Leave a Comment