यहां पर आपको बेहतरीन Dil Todne Wali Shayari पढ़ने को मिलेगी। दोस्तों अगर आप किसी को हद से ज्यादा प्यार करते हैं और उन्होंने प्यार में आपका दिल तोड़ दिया है, और आप अपने दिल के दर्द को हल्का करने के लिए प्यार में दिल टूटने वाली शायरी ढूंढ रहे हैं तो आपके यहां पर Dil Todne Wali Shayari In Hindi, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line, बेवफा शायरी दिल टूटने वाली, हिंदी शायरी दिल टूटने वाली, Dil todne wali shayari 2 line, यह सभी Dil Todne Wali Shayari यहां पर मिल जाएंगी। अपने दिल के दर्द को हल्का करने, और किसी को अपने दिल का दर्द बयां करने के लिए हमने यहां पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ प्यार में दिल टूटने वाली शायरी साझा कि है। दोस्तों दिल टूट जाने पर हमें बहुत दर्द होता है हमें कहीं पर भी चैन नहीं आता, नहीं कुछ अच्छा लगता है अगर आपका भी आजकल यही हाल है तो आप अपने दिल को हल्का करने के लिए यह प्यार में दिल टूटने वाली शायरी जरूर पढ़ें। आप इस दिल टूटने वाली शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर भी लगाइये।
Contents
Dil Todne Wali Shayari

तेरी चाहत में रुसवा यूँ Sare बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए।।
कुछ लोग पल भर में पराया कर जाते हैं,
मंजिल को.. देखते ही रास्ता Badal जाते हैं,
जाते जाते वो..इस कदर दिल तोड़ जाते हैं,
कि हम उम्र भर दर्द में तडपते रह जाते है।।

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती Ki परिया
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।।
ये अलग Baat है मैंने कभी जताया नहीं,
मगर तू यह ना समझ तूने दिल दुखाया नहीं।।

वफ़ा के वादे करके क्यूँ मुकर Jate है लोग,
किसी के दिल को क्यूँ इतना दुखाते है लोग,
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते,
तो फिर दिल को दिल से क्यूँ लगाते हैं लोग।।
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में Aane की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।।

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ Diya
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।।
तूने अपनी बाहों का सहारा
ही क्यों दिया जब मुझे इस
तरहा बेसहारा ही Karna था।।
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

जबसे वो Mera हमदर्द रूठा है
भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है।।
मुझमें सारी जिंदगी अकेले रहने Ka हौसला है
मगर मेरे हाथों कभी मोहब्बत में गद्दारी नहीं हो सकती।।

अपना बनाया फिर छोड़ दिया,
ये हमारे लिए सजा Ban गई,
दिल लिया फिर दिल तोड़ दिया,
ये उनके लिए अदा बन गई।।
ये खेल जिंदगी का Dil समझ ना सका
जज्बात की दुनिया में
हर रिश्ता बस मतलब से रहा।।

उस बेवफा ने दिल भी उस वक्त Toda
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गए
हम तो समझते थे उन्हे अपना
लेकिन वो तो गैरों से भी बड़े फरेबी हो गए।।
दिल तोड़ के मेरा तुम्हें कहीं राहत ना मिलेगी,
हमारी जैसी तुम्हें कहीं Chahat भी ना मिलेगी,
इतनी बेरुखी ना दिखाइए हमें ऐ सनम,
हमने दिखाई बेरुखी तुम्हें आहट ना मिलेगी।।

उनके इश्क में
नीलाम क्या हुए हम
उसने ही बाजार में सबसे
सस्ती Boli लगाई हमारी।।
तुमने दिल तोड़ा है कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको Kabhi नहीं भूलेंगे।।
इन्हें भी पढ़ें 👇👌
Dil Todne Wali Shayari In Hindi

मेरे टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
दुआ में उसके लिए जीवन की हर Khushi मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।।
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें Jina सीखा दिया।।

कोई अपना होते हुए भी अजनबी बन जाता है,
कभी किसी अजनबी… से ही Pyar हो जाता है,
ये जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
कभी दिल तोड़ने वाले से भी प्यार हो जाता है।।
अपनो से दिल लगाने की Aadat नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही।।

टूटा जब दिल तब एहसास हुआ
जिन पर हम मरते थे वो हमारे साथ
सिर्फ Time पास करते थे।।
इश्क़ की Rah में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान।।

दर्द Ka अहसास तब होता है
जब दिल टूट जाता है।।
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बनाकर Tod गया।।
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

Tuta दिल लेकर मोहब्बत खोज रहा हूं
एक बेवफा की यादो में मैं रो रहा हूं।।
दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला Dil में।।

दिल का टूटना जरूरी है प्यार में एक बार
वरना Ishq के मायने समझ में नही आते।।
दिल भी गुस्ताख हो चला था Bahut
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।।

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम Suna सुना कर।।
ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे
मुझे तोड़ने वाले सौ Baar टूटे।।

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद Baki है मुझे तोड़ने की।।
दिल टूट जाता है जब Ye सोचता हु
मैं तेरे बगैर ही जी लिया।।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ Bewafa
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे।।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नीद पूरी हुई ना Khwab मुकम्मल हुए।।
तुम से बिछड के फर्क बस itna हुआ
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ।।
जो भुला दिया है मुझे तो अब मेरा Zikr मत कर
मेरी खैरियत की अब फिक्र मत कर
छोड़ दे मुझे तन्हा मेरे हाल पर
दर्द देकर मेरा हमदर्द बनने की कोशिश मत कर।।
झूठी मोहब्बत वफा के Vade
साथ निभाने की कसमे
कितना कुछ करते हैं लोग
सिर्फ वक़्त गुजारने के लिए।।
छोड़ गए हमको वो अकेले ही Raho में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।।
वो भी बदल गई जो कहती थी
मैं सबके जैसी Nahi हू।।
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं,
उस का एहसास है पर वह पास नहीं,
जुदाई का Dard ज़रूर है हम को,
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं।।
हिंदी शायरी दिल टूटने वाली
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को Pane की चाहत।।
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा Kar तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।।
छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना
जब Koi अपना समझता ही नहीं
तो उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना।।
छोड़ भी दे तू मुझे कोई Shikvaनहीं,
वैसे भी कुछ भी अब मुझमे बचा नहीं,
उसने मुझसे बस ये कहा चले जाओ,
उसकी ख़ुशी के लिए मैं भी रुका नहीं।।
किसी से कोई शिकायत नहीं है
हम खुद मानते हैं
कि हम किसी के Layak नहीं हैं।।
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ-साफ लफ्जों में कह दिया होता
कि बहुत जी लिये अब Tum मर जाओ।।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने Do
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।।
खुद को माफ़ नही कर पाओगे
जिस Din जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।।
Dil todne wali shayari 2 line
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार Pana
बहुत कम लोगों को नसीब होता है।।
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है
ना नफ़रत है ना इश्क़ Pahle जैसा है।।
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू परेशान Bahut है मुझसे।।
मेरी वफ़ा की दास्ताँ बस इतनी सी है,
उसकी खातिर उसी Ko छोड़ आया हूँ।।
हर रात तुझे याद करके सोता हूं,
तेरी बातों में ही Khud को खोता हूं।।
ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर Tere ही रहेंगे।।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िन्दगी,
फिर भी जी रहे हैं, Bas तेरी मोहब्बत के भरोसे।।
दिल का हर कोना तुझसे प्यार का Izhaar करता है,
तेरी मुस्कान हर दर्द से हमें पार करता है।।
Also Read ❤️