Best 105+ Dosti Shayari In Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में

दोस्तों अगर आप भी अपनी यार कि यारी में मस्त रहता है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। दोस्ती जीवन में बहुत ही अहमियत रखती है। किस्मत वाले होते हैं वह लोग जिन्हें सच्चे दोस्त मिलते हैं। एक दूजे के सुख दुःख में साथ देना, एक दूजे की मदद करना, मिल बांटकर खाना, बुरे वक्त में साथ देना, इसी का नाम तो दोस्ती है। ऐसे सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। अगर आपके जीवन में भी ऐसे सच्चे दोस्त है तो आपकी दोस्ती के लिए हमने यहां पर कुछ बेहतरीन Best Dosti Shayari In Hindi लिखकर साझा की है। यह दोस्ती शायरी हिंदी में आपकी दोस्ती को और गहरा और मजबूत बनाएंगी। अगर आप अपने दोस्त को अपनी दोस्ती का एहसास दिलाना चाहते हैं तो आपको यहां पर सच्ची दोस्ती शायरी मिलेंगी जो आपके दोस्त के दिल को छू लेंगी। इस Yaar Dosti Shayari से आप अपने दोस्त को यह महसूस कर सकते हैं कि वह आपकी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण है। दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको और आपके दोस्तों को हमारी यह दोस्ती शायरी जरूर पसंद आए और आप इस शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर जरूर लगाइये।

Best Dosti Shayari In Hindi

वक्त की Yaari तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले..!

हमारी दोस्ती का कोई मुकाबला नहीं,
क्योंकि हमारा स्टाइल सबसे निराला है।
जो हमें समझे, वो अपना,
जो ना समझे, वो जलने Wala है..!

ऐ Dost अब क्या लिखूं तेरी
तारीफ में बड़ा खास है तू
मेरी जिंदगी में..!

अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो Pyar है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है..!

नाम छोटा है मगर Dil बडा रखता हु,
पैसो से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की
औकात रखता हु..!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
Dost मेरे पास हो..!

दोस्ती नाम है प्यार का,
हर ग़म में साथ निभाने का।
जो दूर होकर भी Pass रहे,
वही हक़दार है इस रिश्ते का..!

ना किसी लड़की की Chahat
ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार गजब के दोस्त थे
और लास्ट बेंच पे कब्जा था..!

दोस्ती शायरी हिंदी में

वो दोस्त मेरी नजर में Bahut माएने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है..!

दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी Dard ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे..!

दोस्ती का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है।
ये एक ऐसा रिश्ता होता है जो Dil के बहुत करीब होता है..!

तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,
एक दिल का पत्ता फेक Kar
जिदंगी खरीद लेते हो..!

दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे Khush रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी..!

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,
न मोहब्बत बदली और न Dost बदले..!

ज़िंदगी के Safar में मेरा जब-जब बुरा मक़ाम आया
यारों के आँगन में बैठ मुझे तब-तब आराम आया..!

सच्चे दोस्त कभी छोड़कर नहीं जाते,
वो तो बस संभालने आते हैं।
जो हर Mod पर खड़े मिलें,
वही दोस्ती के असली कायल होते हैं..!

Dosti Shayari 2 Line

Naseeb का प्यार और गरीब
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती..!

भूल शायद बहुत बड़ी Kar ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली..!

कितनी छोटी सी Duniya है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी..!

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से..!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं Aate यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!

यारी की बिना ये जिंदगी
प्यारी नही लगती..!

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन To होता है लेकिन बोझ नहीं होता..!

मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ Ka कोई इल्तिजा नहीं है..!

Yaar Dosti Shayari

तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और Mera सब कुछ है तू..!

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया Yaad करती है..!

मुझे लिख कर कही
महफूज़ कर लो Dosto
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में..!

दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद Ki ज़ंजीर भी है..!

दोस्ती में काम आते हैं दोस्त खुदा होते है
एहसास तब होता है जब दो दोस्त जुदा होते हैं..!

दोस्ती वो अहसास है जो दिल को छू जाए,
एक बार जो मिले To उम्रभर साथ निभाए..!

कौन कहता है दोस्ती
बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की
दोस्ती में Sab बराबर होते हैं..!

हमारी दोस्ती शेरों की तरह है,
जो साथ खड़े हों तो दुनिया हिल जाए।
चाहे कोई कितना भी आजमाले,
हमारा Rishta कभी ना डगमगाए..!

सच्ची दोस्ती शायरी

इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी Magar बदना ना होगी..!

एक ऐसा दोस्त है मेरे पास
जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था
वो मेरे साथ खड़ा था..!

लोग कहते है ज़मीं पर किसी को Khuda नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता..!

दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब Dil चाहे मांग लेना..!

कुछ तो बात है तेरी Fitrat में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते..!

अगर समझनी है दोस्ती , तो करके देखो
अगर देखनी है दोस्ती , तो निभाकर देखो..!

काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से Umar भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे..!

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ Hoti है..!

खूबसूरत सच्ची दोस्ती शायरी

मुझे परवाह नहीं दुनिया Khafa रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे..!

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे Dil ना रख दूँ तो कहना..!

प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी Yaar से..!

आ गया ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें
दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं..!

दूरियों से दोस्ती फीकी नहीं पड़ती,
दिल की बातें जुबां से नहीं निकलती।
जो हर हाल में Apne बने रहें,
ऐसी दोस्ती हर किसी को नहीं मिलती..!

अगर दोस्त अच्छा Ho तो आपका बुरा वक्त
भी अच्छा लगने लगता है..!

बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ Alag है..!

हर दोस्त अपना नहीं होता,
जो हर दर्द में साथ दे वही Saccha होता..!

Dosti Shayari Attitude

दोस्ती वो नहीं जो मौका मिलने पर साथ छोड़े,
दोस्ती तो वो है जो मुश्किल Waqt में भी हौसला जोड़े..!

बरबाद कर देंगे उस हस्ती को
जब बात दोस्ती की होगी..!

तेरा साथ है सच्चा दोस्ती का अहसास,
इसे दिल से चाहता हूँ,
तेरे बिना Ye दुनिया बेहाल है..!

सच्चे दोस्त वही जो मुश्किल में काम आएं,
बिना बोले भी हर Dard समझ जाएं..!

मुझे पढ़ने वाले कही मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना, हम Ishq हार गए थे..!

दोस्ती की मिसाल है हमारी कहानी,
तू ही मेरा सच्चा दोस्त मेरा साथी,
Mera हमदर्द है..!

दोस्ती वो आईना है जिसमें हमारी बातें झलकती हैं,
दिल से जो जुड़े, वो यादें कभी Nahi मिटतीं..!

अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के Kareeb है..!

खूबसूरत दोस्ती शायरी

तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक Din कभी ना वापस आने को..!

दोस्ती में ना Koi शर्त होती है,
ना ही कोई उम्मीद।
बस एक अटूट विश्वास,
और सच्चे दिल से प्यार की जरूरत..!

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है Aapko
मरने से पहले कही मर ना जायें..!

पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की Kami नही..!

तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना Bahut जरूरी है..!

दोस्ती की राहों में कभी अकेले ना चलेंगे हम,
जब तक Dost साथ हैं, कोई गम नहीं, कोई दम नहीं..!

फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से Kam नहीं होती..!

हर दर्द की दवा है दोस्ती,
दोस्तों के बिना Jivan अधूरी कहानी सी..!

Leave a Comment