दोस्तों यहां पर हमने Ek Tarfa Pyar Shayari लिखकर सांझा की है, यह एक तरफा प्यार शायरी उन लोगों के लिए है जिनका प्यार एक तरफा है। एक तरफा प्यार का एहसास यह होता है कि आप जीने बेशुमार प्यार करते हैं पर उन्हें आपके प्यार की खबर ही नहीं होती। हम जिन्हें देखते हैं, जिनका इंतजार करते हैं, मन ही मन जिनको प्यार करते हैं, उन्हें खबर ही नहीं होती कि हम उन्हें पसंद करते हैं। अगर आपका भी एक तरफा प्यार है तो आपको हमारी यह एक तरफा प्यार शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। यह शायरी आपकी दिल की बात को बया करके आपके प्यार को यह बताएगी कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। इस शायरी के जरिए आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं अपने दिल की बात को जुबा पर लाकर अपने प्यार को पा सकते हैं।
Contents
Ek Tarfa Pyar Shayari
मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो
ये Ishq है कोई मकसद तो नही
इसे एक तरफा ही रहने दो..!!
एकतरफ़ा Mohabbat का
ऐसा भी अंजाम होता हैं
जो नसीब में न हो
उसी का दिल पर नाम होता हैं..!!
इकतरफा प्यार की कोई Ummeed नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है..!!
जरूरी नही की Tum भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है..!!
एक ही तड़पता है एक ही मरता है
हाल बहुत Bura होता है
जो एक तरफा प्यार करता है..!!
किसी के दिल में Apne लिए जगह बनाना मुश्किल है,
और एकतरफा मोहब्बत में दिल लगाना और भी मुश्किल है..!!
कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां Kar लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही
कर लेने दो..!!
सर्द रातों को नही पता,
कि एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े
आशिक़ का Dard क्या हैं..!!
एक तरफा प्यार शायरी
इश्क़ की नासमझी में
हम सब कुछ गंवा बैठे
उन्हें खिलौनों की Jarurat थी
और हम दिल थमा बैठे..!!
दिल में Tadap है,
मगर मैं चुप रहता हूँ,
तेरे बिना जीने की कोशिश में रोज़ टूट जाता हूँ..!!
तुझे चाहते हुए भी मैं तुझे पा नहीं सकता,
एक तरफा मोहब्बत का दर्द,
क्या समझेगा वह जो
दिल में छुपा Nahi सकता..!!
सालों बाद भी Yaad आऊं तो लौट आना
तुम्हारा पता नही , मुझहे इश्क़ आज भी है तुमसे..!!
महोब्बत Agar एक तरफा है
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही
और अगर ये दो तरफा है तो
इजहार करने की जरूरत नही..!!
दिल में एक दर्द है,
जो कभी Khatm नहीं होता,
तुझसे मोहब्बत करने का ख्वाब हर रोज़ नया होता है..!!
तू पसंद है मुझको Bas कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ..!!
दिल से चाहा था, पर उसे Kabhi कहा नहीं,
वो किसी और की हुई, और मैंने शिकवा किया नहीं..!!
इन्हें भी पढ़ें 👇👌
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
एक तरफा ही सही मगर Pyar किया है ,
उन्हें हो या न हो पर हमने तो बेहसुमार किया है..!!
हर रोज़ उसके बिना जी लेते हैं हम,
पर Ye दिल अब भी उसी का नाम लेता है..!!
होती है बड़ी Zaalim एक तरफा मोहब्बत ,
याद तो आते है , पर याद नही करते..!!
ये इश्क है वक्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना Aana ये मुकर जाएगा..!!
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही, मगर दिल की Aadat हो जाएगी..!!
दिल ने तुझे चाहा था बिना Kisi शर्त के,
पर तू कभी मेरी धड़कन में शामिल नहीं हुआ..!!
एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस Baat से अंजान रहता है..!!
तू तो नहीं समझ सकता, मेरे Dil का हाल,
यह एकतरफा प्यार है, जो तेरे पास नहीं आया..!!
एक तरफा मोहब्बत शायरी
वो प्यार नही जो खत्म हो, एक होकर फिर Door
जाने से अच्छा, एक तरफा प्यार ही सही हो..!!
इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है, पर मोहब्बत में Koi सवाल नहीं होता है..!!
एकतरफा मोहब्बत में Khud को खो देते हैं,
उसे पाने की उम्मीद में हम रो देते हैं..!!
शिकायत नहीं इस Jindagi से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं..!!
एकतरफा मोहब्बत का दर्द गहरे Hota है,
तड़प और इंतजार का दिल पर पहरा होता है..!!
किस्मत की आंच पर दिल को
जला कर तो Dekho
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में
आ कर तो देखों..!!
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो
और वो मोहब्बत ही Kya
जो एक तरफा ना हो..!!
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की Kahani कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे..!!
एकतरफा प्यार शायरी फोटो
एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है, Par चेहरा हंसता यूं है..!!
मोहब्बत तो Ek तरफा ही होती है
जो दोनो तरफ से हो उससे किस्मत कहते है..!!
चोरी चोरी तुझे इतना चाहा इजहार ए इश्क़ से डरता रहा,
इसी डर के चलते Mera प्यार बस एक तरफा बनकर राह गया..!!
इश्क़ हम दोनों ने किया,
हमने उनसे एक तरफा इश्क़ किया,
उन्होंने हमें छोड़ गैरों Se इश्क़ किया..!!
यह तो नसीबका Khel है
कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है ,
और कोई बेशुमार प्यार भी धोख़ा खाता है..!!
जब तक तेरे पास हूँ, मेरे प्यार का एहसास नही Tujhe
जब तुझसे दूर चला जाऊंगा, तो दुनिया में ढूढोगे मुझहे..!!
दो तरफा प्यार में,
शिकायतें हो भी सकती है,
लेकिन एक तरफा Pyar में,
सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता..!!
नसीब का खेल अजीब होता है,
जिसे हम चाहें, वो किसी और का Naseeb होता है..!!
Related Posts