Best 125+ Emotional Shayari In Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

दोस्तों जब कोई हमें परेशान करता है या हमें धोखा देता है तो हम बहुत ही मायूस और इमोशनल हो जाते हैं, हम किसी से कुछ कहना चाहते हैं पर हम कुछ कह नहीं पाते ऐसे में हम किसी मैसेज या शायरी का सहारा लेते हैं। अगर आप भी परेशान और मायूस है किसी को मैसेज या शायरी के जरिए कुछ बताना चाहते हैं तो हमने यहां पर Emotional Shayari In Hindi साझा कि है, जो आपकी दील की बात को बाय करेगी आपका दिल का हाल बताने में आपकी मदद करेगी। जब हम जिंदगी से परेशान हो जाते हैं या कुछ रिश्ते टूटने से हम दुःखी हो जाते हैं तो ऐसे में हम बहुत इमोशनल फील करते हैं। अगर आप भी आजकल इमोशनल रहते हैं तो आपको हमारी यह इमोशनल शायरी हिंदी में जरूर पढ़नी चाहिए। हमने यहां पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ Heart Touching Emotional Shayari दी है जो आपके दिल को छू जाएगी और आपको खुशी का एहसास दिलाएंगी। आप इस इमोशनल शायरी को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपनी इमोशनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Emotional Shayari In Hindi

बड़े शोक से उतरे थे समुद्रे-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अब तक Kinara नहीं मिला।।

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो
तुमपे मरते है तो Kya मार ही डालोगे।।

तेरी Dhadkan ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।।

भरी दुनिया में जी नहीं लगता
जाने किस चीज़ Ki कमी है अभी।।

न जाने कैसी Najar लगी जमाने की अब कोई वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की।।

आंख बंद करके खंजर चलाना मुझ पर,
कहीं मैं मुस्कुराया तो Tum पहले मर जाओगे।।

मैं तेरे Naseeb कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।।

उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल Tut जाता है।।

इमोशनल शायरी हिंदी में

जब खामोश निगाहों से Baat होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।।

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस
हल्का सा Ishara करना।।

अब ख़ुशी है न कोई Dard रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला।।

हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत
अपनी हद में ले Jaati है।।

जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा Ishq भारी है।।

एक दिन हम भी मर जाएंगे
सब गिले-शिकवे खत्म Ho जाएंगे।।

अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं
‘फ़राज़’ अब ज़रा लहजा Badal के देखते हैं।।

आँसू हमारे गिर गए उन की निगाह से
इन मोतियों की अब कोई Kimat नहीं रही।।

इमोशनल शायरी 2 लाइन

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए, Baki हमने देखना छोड़ दिए।।

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ Khud भी टूट जाओ।।

सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई Dil तोड़े थे तुझे पाने के लिए।।

दर्द की हद से गुज़रना तो अभी बाक़ी है
टूट कर मेरा बिखरना तो Abhi बाक़ी है।।

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है Koi धीरे धीरे।।

चेहरे पर हँसी और Dil में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।।

जब छोड़ दिया है तो जीकर मत कर,
मैं जिस हाल में हूं ठीक हूं,
अब तू Meri फिक्र मत कर।।

चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त Sikha देगा।।

Heart Touching Emotional Shayari

मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर दो,
जैसा मैं पहले था वैसा Kar दो।।

पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन Kar गया।।

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर Rishte
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।।

दर्द की धूप ढले ग़म के ज़माने जाएँ
देखिए रूह से कब दाग़ Purane जाएँ।।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने Kareeb से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।।

तेरे अज़ाब से कितनी निभाह की हमने
ना कोई आँसू बहाया, ना आह की हमने
अदम हमारी जवानी, Hamari दौलत थी
बड़ी फख़्र से तबाह की हमने।।

तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दीए.. तूम्हे Pane कि जीद मे।।

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए Bhi किसी और की हो गई।।

Love Emotional Shayari

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से Teri बेवफाई की वजह।।

एक तुम क्या गए मेरी Jindagi से,
हम धीरे-धीरे दरबदर हो गए।।

मोहब्बत भीख है शायद,
बड़ी मुश्किल Se मिलती है।।

और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख Liya।।

उनसे उम्मीद भी क्यू लगाये बैठा है दिल
जो Baat तक भी न करने की अदा रखते हैं।।

क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूँछ कर,
हाल हमारा वही है जो Tumne बना रखा हैं।।

मैंने तो अपनी अना को वार फेंका तुझ Par
तुमसे तो एरे गैरे न वारेंगे मुझ पर।।

आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में बीमार Hona है।।

दोस्ती इमोशनल शायरी

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये Duniya फीकी है।।

चाहत का जब मज़ा है कि वो भी हों बे-क़रार
दोनों तरफ़ हो Aag बराबर लगी हुई।।

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ Mohabbat की मूरत है।।

सांसे किसी का कभी इंतजार नहीं करती,
यह चलते चलते Chali ही जाती हैं।।

ये आंसू मेरे नहीं ,
ये तो तेरी निशानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं,
तेरी-मेरी Kahani है।।

क्या कहा Fir से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या।।

बहुत से अपने थे मेरे इस दुनिया में,
लेकिन जब से तुझ से Ishq हुआ
मैं लावारिस बन गया।।

गुनाह है गर इश्क तो,
कबूल है मुझे Har सज़ा इश्क की।।

Leave a Comment