दोस्तों हमने यहां पर बेस्ट माँ शायरी साझा कि है, मां शब्द जितना ही छोटा है उतना ही गहरा भी है, दोस्तों मां की ममता अनमोल होती है दुनिया की सारी दौलत भी इसका मोल नहीं चुका सकती। दुनिया में माही है जो अपने बच्चों का साथ देती है, खुद भूखी रेहकर अपने बच्चों का पेट भरती है। अगर बच्चों को जरा सी भी तकलीफ हो तो मां को तुरंत पता चल जाता है की मेरा बच्चा तकलीफ में है। मां की महिमा को उसकी ममता को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मां अपने बच्चों को खुद से ज्यादा प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि आप भी अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं इसलिए आप माँ शायरी सर्च करते हुए इस पोस्ट तक पहुंचे हैं। आपके यहां पर Heart Touching Maa Shayari मिलेगी अगर आप अपनी मां से प्यार करते हैं तो आपको यह Meri Maa Shayari जरूर पसंद आएगी। दोस्तों आप यह मां शायरी अपनी मां को सुना कर उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं कि आप भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जितना आपकी मां आपसे करती है। यह माँ शायरी आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस जरूर लगाए।
Contents
Heart Touching Maa Shayari
माँ हैं तो मुमकिन हैं शहंशाह होना,
माँ के आँचल से Bada
दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं।।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,
महंगे होटलों में Aaj भी भूख मिटती नहीं माँ।।
मांगने Par जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।।
जितना हो सके इसे संभाल Kar रखना,
क्योंकि ये मां का प्यार है, बाजारों में नही मिलता।।
लाखों दुख हों
फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख
हर Gam भूल जाऊं।।
मुझे सबके सामने Apna कहती है,
वही तो मां है जो मेरे लिए सब कुछ सहती है।।
हर Rishte के मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी।।
मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की Daulat है।।
बेस्ट माँ शायरी
भूल जाऊं खुद को,
पर माँ को ना Bhul पाऊं,
तेरे बिना तो मैं एक पल भी ना रेह पाऊं।।
मां तो जन्नत का Phool है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है मां हर दुआ कबूल है।।
माँग लूं यह दुआ की Fir यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।।
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन Maa देखी है।।
हर अल्फाज़ में तेरी Mamta की कहानी मिलती है,
माँ, तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है मां।।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में Khuda से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।।
सर पर जो हाथ फेरे, तो Himmat मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है, जो मुझसे कभी Khafa नहीं होती।।
Meri Maa Shayari
सख्त राहों में भी आसान Safar लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।।
लाख ठुकराए जमाना मुझे गम नहीं,
मेरी मां तो कहती है मेरा Ladla किसी से कम नहीं।।
दुआ है Rab से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।।
माँ तेरा नाम जुबां पर आते ही सुकून मिल जाता है,
जैसे हर दर्द Dil से कहीं दूर चला जाता है।।
माँ को लिखने की कला मुझे Aati ही नही,
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं।।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बडा माँ आज भी Tera बच्चा हूँ।।
सब छोड़ जाते हैं
गलतियां गिनवा कर.
क्या बात है मां,
मैं तुम्हें Bura नहीं लगता।।
हर मुश्किल में जब साथ कोई ना आया,
माँ ने ही खुदा Bankar हमें बचाया।।
माँ के लिए कुछ लाइन
इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव
मेरी माँ मुझसे Mera हाल पूछती है।।
मां तुम्हारे Pass आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।।
सब तरह की
दीवानगी से वाकिफ हुए हम…
पर माँ जैसा चाहने Wala
जमाने भर मे ना था।।
कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता,
जनाब दो घड़ी मां के पास बैठकर To देखो।।
क्या सीरत क्या सूरत है
वो तो ममता की Murat है
पाँव छुए और काम हो गया
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है।।
माँ की दुआओं में है वो Asar,
जो पतझड़ में भी बहार ले आए सफर।।
घेर लेने को मुझे
जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल Ban कर सामने
माँ की दुआएँ आ गईं।।
तेरी ममता के आगे सब कुछ Fika है,
माँ तू नहीं तो ये जीवन अधूरा है।।
Miss You Maa Shayari
लफ़्ज़ अलग है जज़्बात वही है
माँ कहो या दुनिया Baat वही है।।
Mohabbat की बात
भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी
मां से शुरू होता है।।
बाप की तरह
ग़म छुपाना तो सीख गया
मां जितना सब्र Sikhana बाक़ी रह गया।।
पेट पे लात खाके
फिर भी प्यार लुटाती है
एक माँ ही है जो सच्चे
Pyar की मूरत कहलाती है।।
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ Jaati थी।।
दवा असर ना करें तो Nazar उतारती है,
माँ है जनाब, वो कहां हार मानती है।।
माँ वो हस्ती है जो बिना कहे सब जान लेती है,
तकलीफ़ें Hamari खुद पे ले लेती है।।
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो Maa ही है, जो धूप में भी छाँव
जैसी है।।
माँ के लिए दुआ शायरी
Maa न हो तो कौन करेगा निष्ठा
ममता का ऋण कौन चुकाएगा
ईश्वर हर मां को रखे सुरक्षित
वरना कौन हमें आशीर्वाद देगा।।
मां के लिए Kya लिखूं
मैं खुद उनका लेख हूं
आत्मा के बंधन की गहराई देखो ऐसी
मुझे चोट लगे पर पीड़ा मां को हो जैसी।।
वो तो लिखा के लाई है
Kismat में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि
बेटा सफ़र में है।।
मां जीवन का श्रृंगार है
नन्हे जीवन का आधार है
पिता मेरे राजा मां मेरी Rani
यही मेरी जीवन की कहानी।।
मां और उसका प्यार
दोनों में Chamak अपार
हीरे की क्या आवश्यकता
मां ही मेरा अमूल्य उपहार।।
सुनो ये नई नस्लें क्या हि सम्भालेंगी ….
बुढ़ापे मे माँ Baap को…
परीक्षा की असफ़सलता पर जो पंखे को घूरती है।।
कौन कहता है कि
फ़रिश्ते स्वर्ग में बसते हैं
कभी Apni मां”को ध्यान से देखा है।।
जो बाप की कदर करता है
वो कभी Garib नही होता
और जो मां की कदर करता है
वो कभी बदनसीब नही होता।।
माँ शायरी 2 लाइन
घुटनों से रेंगते रेंगते जब मैं पैरो पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में कब मैं बड़ा Ho गया।।
मां ने कहा था कोई तुम्हे अपना Raj बताए
तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत दे दी।।
कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला Kya जानते हो।।
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को कोई Pura नहीं कर सकता।।
मेरी ख़ुशी का आधार Ho तुम,
माँ मेरा सारा संसार हो तुम।।
माँ की ममता का कोई Mol नहीं,
उसके बिना जीवन में कुछ भी गोल नहीं।।
हर दर्द को वो खुद सह जाती है,
पर बच्चों को सुकून ही दे जाती है।।
तबियत कुछ नासाज है मेरी और माँ की Yaad आ रही है, वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे अब तन्हाई भी खाए जा रही है।।
Man Par Shayari
मां-बेटी का Rishta
तन-मन का मेल
जन्म से मृत्यु तक
एक अटूट खेल।।
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,
मेरी माँ कहती है कि,
तू लाखों में नहीं वल्कि
Duniya में एक है।।
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नही Hota,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नही होता।।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं Badalti है।।
माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी Magar तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्थ हिला देगी।।
माँ का प्यार सबसे प्यारा होता है,
उसका दामन ही तो साया होता है।।
हर मोड़ पर साथ निभाती है,
माँ, भगवान से भी ऊपर Nazar आती है।।
तेरे आँचल की छाँव में सुकून ही सुकून है,
माँ, तू है तो हर Dard भी एक तोहफा महसूस होता है।।
Man ke liye shayari 2 line
गिन लेती है Din बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।।
जिससे उसे दुख पहुंचे, कभी न बोलो ऐसे बोल,
किस्मत वालों को मिलती है माँ की Mamta अनमोल।।
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
तो यह बस ख्याल ही Ho सकता है।।
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा Kala हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।।
जिसने कभी नींद पूरी नहीं की हमारे सुकून के लिए, उस माँ को Salam
जो जीती रही बस हमारे लिए।।
सिर्फ खोने वाला ही जनता है,
मां को खोने के Baad वो हर रोज किस दर्द से गुजरता है।।
भारी बोझ पहाड सा कुछ हल्का हो जाए,
जब मेरी चिंता बढ़े और Maa सपने में आए।।
ममता के Sagar से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।।