Best 95+ Matlabi Log Shayari | मतलबी लोग शायरी

दोस्तों आजकल लोग मतलबी हो गए हैं। मतलब के बिना कोई किसी से बात नहीं करता, सब अपने फायदे के लिए एक दूसरे के साथ चलते हैं। मतलब निकल जाने के बाद कोई किसी को पूछता नहीं। यह दुनिया मतलब से चल रही है। यहां कोई किसी का नहीं सब मतलब से रिश्ते बनाए रखते हैं। मतलबी लोगों को उनका एहसास दिलाने के लिए हमने यहां पर Matlabi Log Shayari साझा कि है, जो मतलबी लोगों को यह बताएंगी कि वो कितने मतलबी है। मुझे लगता है कि आप भी मतलबी लोग शायरी सर्च करते हुए इस पोस्ट तक पहुंचें हैं। अगर आप भी मतलबी रिश्ते में फंसे है तो आपको इस Matlabi Log Shayari 2 Lines जरूर पढ़नी चाहिए। अगर आपके साथ किसी ने विश्वासघात किया है या कोई दोस्त या रिश्तेदार मतलबी निकला है, तो यह शायरी आपके लिए है। अगर आप चाहें, तो उन लोगों को यह शायरी दिखा सकते हैं, जो मतलबी हैं। इस तरह आप उन्हें यह बता सकते हैं कि उनका व्यवहार कितना स्वार्थी है वो कितने मतलबी है मतलब निकल जाने के बाद कैसा व्यवहार करते हैं। आप मतलबी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना न भूलें और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर लगाए।

Matlabi Log Shayari

मतलबी लोगों से क्यों ‌रखें हम वास्ता,
सामने Aate दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता..!!

सफलता देखी तो मुँह फेर लिया,
Dost नहीं, मतलब का साया था वो..!!

मतलबी Log ही कहते हैं कि दुनिया
में कोई किसी का नहीं होता,
उनको कौन कहे कितुम जैसों की वजह से
कोई किसी का नहीं होता..!!

ना दोस्ती मिली ना प्यार Mila
हर मोड़ पर
एक मतलबी यार मिला..!!

यहां लोग हकदार Badal देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं..!!

मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का Bhi
देखे जाते खुद के फायदे..!!

इस धोखेबाज दुनिया में कोई अपना नहीं होता,
मतलब के लिए गैर भी अपने हो जाते हैं,
बिना मतलब के तो Apna भी अपना नहीं होता..!!

मतलबी दुनिया के लिए कोई
रिश्ता मायने Nahi रखता..!!

मतलबी लोग शायरी

ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है दुनिया
मर जाएँ To जीने की दुआ देती है दुनिया..!!

इस मतलबी दुनिया में
इश्क सिर्फ Dikhava है
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है..!!

मतलबी दुनिया है साहब
जिसे हम अपना समझते रहे
वही हमें Dhokha देते रहे..!!

उम्मीद कांच की चूड़ी की तरह होती है
जो एक Baar टूट जाती है
फिर दोबारा कभी जुड़ नहीं पाती हैं..!!

सोचा था दुनिया में अपनापन बस प्यार का खेल है
जब आजमाया Duniya को तो पता चला कि
सब पैसों का खेल है..!!

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास Hota है पैसा..!!

जब से देखी हैं हमने दुनिया Karib से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से..!!

धोखेबाज थी यह दुनियाइसे मैं जान नहीं पाया गलतफहमी थी मेरी जो गैरों को भी Apna समझता गया..!!

Must Read ❤️

Dil Todne Wali Shayari

Romantic Shayari In Hindi

Pyar Bhari Shayari

Dosti Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

Matlabi Log Shayari 2 Lines

मोहब्बत में अच्छा है अकेला रहना
हर Kisi का सोक बन गया है दिल तोड़ना..!!

वक्त कहाँ है किसी के Pass
जब तक कोई मतलब न हो खास..!!

रहने दे यार क्या रखा प्यार जताने में
उसने Kasar नहीं छोड़ी मुझे रुलाने में..!!

यार वो जो सिर्फ़ काम के वक्त आते,
बिना मतलब के कभी ना Yaad करते..!!

वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक मतलब न हो
आपना Koi खास..!!

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास Sirf बहाने हैं..!!

पहले तो बस सुना था
तुमसे मिलकर जाना
दुनिया कितनी Matlabi है..!!

इतना रुलाया है मतलबी Teri यादों ने
कभी नींदों में जगाया है कभी सपनों में भी रुलाया है..!!

मतलबी लोग शायरी फोटो

जो मतलब के लिए छोड़ गए
वो अपने नहीं Hote
जिसे साथ निभाना होता हैं
वो मतलबी नहीं होते..!!

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस Matlab निकल जाना चाहिए..!!

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई Yaar नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है Ye दुनिया..!!

भरोसा उठ गया है
हर एक Insan से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

अपनों के साथ
वक़्त का पता ही नहीं चलता
पर वक़्त के साथ
अपनों का पता चल Jata है..!!

दुनिया में कभी किसी कोअपना मत समझना ए दोस्त क्योंकि यहां Matlab पूरा होने पर रिश्ते तक खत्म हो जाता है..!!

बड़े करीब से देखा है इनको
बड़े मतलबी होते हैं ये Husnवाले..!!

मतलबी प्यार शायरी

पक्के रिश्ते तो Bachpan में बनते थे
अब तो लोग बात भी मतलब से करते हैं..!!

बेमतलब की ज़िन्दगी का
सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की Duniya
उस तरह के हम..!!

मतलब की दुनिया, मतलब का Sansar है
बिना मतलब के यहाँ जीना बेकार है..!!

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते हैं
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें Tod देते हैं..!!

मत उड़ इतना भी हवा में ऐ दोस्त
कभी जमीन पर लौटना Bhari पड़ जाता है..!!

इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी Kharab है..!!

अभी तो और भी मतलबी थे मुझ में
बेवकूफ, तुम एक ही निकाल Kar चल दिए..!!

जिसे हमने अपना
खुदा माना वो ही
बड़ा Matlabi और
खुदगर्ज निकला..!!

मतलबी लोग Status

जब मतलब खत्म हुआ तो सबने मुंह मोड़ा
इस मतलबी Sansar में बस खुदगर्जी ने जोड़ा..!!

उजड़े हुए दिल को आबाद करने की ज़िद न कर ऐ जिंदगी
जलाया हमने वो Dil जिसमें मतलबी लोग बसा करते थे..!!

प्यार देने वाले की इज्जत तो हमेशा मिट्टी में मिलती रही है,क्योंकि लोगों की Nazar तो हमेशा स्वार्थ पर टिकी है..!!

पीछे से करते हैं बातें बुरी,
सामने से दिखाते हैं दोस्ती Ki रोशनी..!!

मतलब बड़े भारी होते हैं निकलते ही
रिश्तों का वज़न Kam कर देते हैं..!!

ठोकरे हर इंसान को सीख देती हैं किसी को गिरा देती हैं किसी को संभाल कर चलना Sikha देती हैं..!!

आज़मा कर देख लिया हमने दुनिया वालों को
कोई Bewafa था तो कोई मतलबी यार..!!

रिश्ते आजकल सिर्फ मतलब के रह गए,
जिन्हें दिल से चाहा, वही Door रह गए..!!

इन्हें भी पढ़ें

Breakup Shayari

Bharosa Todne Wali Shayari

Sharabi Shayari In Hindi

Khalnayak Shayari In Hindi

Leave a Comment