New 85+ Mood Off Shayari | मूड ऑफ शायरी

दोस्तों यहां पर हमने बहुत ही अच्छी Mood Off Shayari सांझा की है। दोस्तों आजकल हमार मूड ऑफ हो जाने के बहुत से कारण होते हैं, कभी मम्मी पापा से झगड़ा हो जाने से कभी दोस्तों के साथ लड़ाई हो जाने से तो कभी बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एक दूजेसे रूठे जाने से हमारा मूड ऑफ हो जाता है। दोस्तों अगर आजकल आपका भी मूड ऑफ रहता है तो आपको हमारी यह मूड ऑफ शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। हमारी यह Mood Off Shayari आपके मूड को बिल्कुल ठीक कर देगी, आपका मूड बना देगी। जब हमारा मूड ऑफ हो जाता है तो हमें कुछ भी अच्छा नहीं लगता कहीं पर भी हमारा मन नहीं लगता ना ही काम में मन लगता है ना ही कहीं आना जाना अच्छा लगता है। अगर आप भी अपने मूड को लेकर परेशान है, अगर आप भी अपनी मोड को बनाने की तरकीब सोच रहे हैं तो हमने यहां पर आपको लिए Mood Off Shayari 2 Line बहुत ही अच्छे से लिखकर खूबसूरत तस्वीरों के साथ साझा कि है। यह शायरीयां आपके मूड को बिल्कुल ठीक कर देगी। दोस्तों यह मूड ऑफ शायरी आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगानी चाहिए ताकि आपके दोस्त रिश्तेदार भी इन्हें पढ़ कर अपना मूड चेंज कर सके, मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह मूड ऑफ शायरी पसंद आए ओर आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

Mood Off Shayari

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त Ne कुछ और ही
दिखा दिया..!

तुमसे Pyar किया है, तुम्हारे ही साथ निभाएंगे,
जब तक हैं सांसें, हम तुमको ही चाहेंगे..!

चाहते हैं वो हर रोज़
नया चाहने वाला.
ऐ Khuda मुझे रोज़ इक
नई सूरत दे दे..!

साथ छोड़ गया कुछ इस Kadar मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से..!

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना
लोग मुझे Dard देकर भी
मुस्कुरा न सके..!

आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में
मौन भी कह देता है बहुत कुछ..!

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले Aaj तूझे वो भी दे दी..!

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं Pate..!

Mood Off Shayari 2 Line

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो Pal के सहारो की..!

आवाज नहीं होती दिल टूटने Ki
लेकिन तकलीफ बहुत होती है..!

सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को Yaad करता हूँ..!

अगर किस्मत में लिखा हो रोना,
तो मुस्कुराने पर भी आंसू निकल आते हैं।

कसूर To बहुत किये जिंदगी में
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम..!

तू दूर है मगर दिल पास है,
तेरे बिना सब उदास है।

मेरा चांद आजकल मुझसे खफा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ Karta वफा है..!

दिल में बसा रखा था जिसे,
वो बेवफा मेरे ख्वाबों से दूर चला गया।

Must Read👇

Khalnayak Shayari In Hindi

Sharabi Shayari In Hindi

Bura Waqt Shayari

Alone Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

मूड ऑफ शायरी कॉपी

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे,
हम पर ना Rona कोई..!

किसी का हाथ थामा था,
दिल लगा लिया था।
वो छोड़ गया तन्हा मुझे,
और मैं खुद को ही Kho दिया..!

जरूरी नहीं है
कुछ गलत होने से ही दुःख मिले
हद से ज्यादा अच्छा होने की भी
Kimat चुकानी पड़ती है..!

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी..!

बहुत Andar तक तबाही मचाते हैं वो आंसू
जो आंख से बह नहीं पाते हैं..!

कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब Pasand है..!

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और Chehra हंसता है..!

कभी-कभी दिल चाहता है,
खामोशियों में डूब जाऊं।
ताकि मेरे दर्द को Koi न समझ पाए,
और मैं बस अकेला ही रह जाऊं..!

मूड ऑफ शायरी फोटो

तुझे चाहा, तुझे बताया,
पर हक कभी ना जताया।
कभी तुझसे दूर होकर Khud रोये बहुत,
पर तुझको कभी न सताया..!

बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें कोई Asar नहीं करती..!

यह वक़्त का ही तो तमाशा है,
ज़िंदगी के मोड़ पर कभी आशा तो Kabhi निराशा है..!

यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
Sharab पीने वाला सच बोलते हैं..!

उनकी नजरो में Fark अब भी नहीं है
पहले मूड के देखते थे और अब देख के मूड जाते है..!

जिंदगी में तुझसे ही रौशनी थी,
अब तेरे बिना Ye अंधेरा लगता है..!

रोना मत तुझे मेरी कसम है
ऐसा कहने वाले जिंदगी भर
रोते हुए Chhod कर चले जाते हैं..!

हमसे मत पूछो
जिंदगी के बारे मे..
अजनबी Kya जाने
अजनबी के बारे मे..!

Love मूड ऑफ शायरी स्टेटस

तू न सही, तेरा गम सही,
जिंदगी गुजार देने के लिए ये भी काफी है।

रूठे हुए दिल को तुम समझ नहीं पाओगे,
तन्हाई का दर्द कुछ और होता है !

“कभी कभी सारा जहां भी पास हो,
फिर भी दिल अकेला सा लगता है।”

के बडे महेंगे थे
अब सस्ते में नहीं आयेंगे
और जा..
आज के Baad तेरे
रस्ते में नहीं आयेंगे..!

मोहब्बत ने जख्म गहरे दिए हैं,
वरना तुझको भुलाना इतना भी Mushkil नहीं है..!

मुझको छोड़ने की Vajah तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे..!

बातें तो हजार है
लेकिन करें किसके साथ
Mood off

लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते…!!
Mood off 😔

इन्हें भी पढ़ें

Nafrat Shayari In Hindi

Matlabi Log Shayari

Intezaar Shayari In Hindi

Leave a Comment