दोस्तों आपको यहां पर Best Pyar Bhari Shayari पढ़ने को मिलेगी अगर आप प्यार भरी शायरी ढूंढ रहे हैं तो हमने यहां पर खूबसूरत प्यार भरी शायरी साझा कि है। जब लडके और लड़कियां प्यार में होते हैं तो अक्सर उन्हें Pyar Bhari Shayari पढ़ना बहुत पसंद होता है। अगर आप भी किसी के प्यार में दीवाने है तो यह सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। यहां पर आपको खूबसूरत तस्वीरों के साथ प्यार भरी शायरी देखने को मिलेंगी, एक से बढ़ कर एक Pyar Ki Shayariyan जो आपके सच्चे और गहरे प्यार को बयां करेगी। इस शायरियों के जरिए आप अपने प्रेमी को यह बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं। आप इस Pyar Bhari Shayari को कॉपी करके अपने प्रेमी को व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं।
Contents
Best Pyar Bhari Shayari
मेरी जिंदगी मेरी Jaan हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब Baat नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए..!
हज़ारो महफ़िल है, लाखो मेले है,
पर जहा त Tum नहीं, वहाँ हम अकेले है..!
तेरे बिना धड़कन भी मुझसे रूठ जाती है,
हर सांस तेरे नाम की दुआ बन जाती है,
तू हो तो मेरे दिन-रात महक उठते हैं,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी Adhuri रह जाती है..!
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या Tere बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा..!
तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियां,
तेरे बिना हर Adhuri अधूरी लगती है..!
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
Pyar कितना है तुमसे पता चलता है..!
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह Sun लो..!
प्यार भरी शायरी
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक Jindagi चाहिए..!
तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,
जो न सोचा था तू वो Tasveer बन गयी..!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक Dhadkata रहा,
तेरा ज़िक्र छिड़ गया कल मेरे घर में,
और मेरा घर देर तक महकता रहा..!
अभी भी धोकेबाज हो या बदल गए हो ,
Ishq हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो..!
तुझे देखते ही Dil की बेचैनी और बढ़ जाती है
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है..!
हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो Fir नाम भी तुझ सा रखे..!
तेरे बिना ये दिल भी तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये Har लम्हा हसीन लगता है..!
तेरे बिना अधूरा है हर ख्वाब मेरा,
तुझे पाकर ही पूरा होगा ये जहां मेरा..!
Must Read ❤️
खूबसूरत दो लाइन शायरी
हम आखरी साँस तक Yaar तेरे हैं,
इस दिल पर सारे इख़्तियार तेरे हैं,
और सो जाऊँ तो नींद नहीं आती,
नींद आ जाए तो सारे ख़्वाब तेरे हैं..!
दासता इश्क की सबसे निराली है
जो इश्क करे Dil से
यह हमेशा उसे ही रुलाती..!
अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा Rahana ज़रुरी है..!
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर Dekha तो तुम्हारी तस्वीर बन गयी..!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल Pe लगते हो..!
तेरे बिना ये दिल वीरान सा है,
तेरे बिना ये Jivan बेनाम सा है,
तू हो तो सारे ग़म छिप जाते हैं,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी सुनसान सी है..!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद Ko तुम्हारा करके..!
तू है तो हर पल खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा Viran लगता है..!
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी Puri कायनात जैसा है..!
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में Mil जायेंगे..!
वो ‘समझ’ जाए Khwab मेरे मेरी आँखों से,
कुछ ‘ख़ालीपन’ रह जाता है शब्दों में बताने से..!
तुमसे मिलकर ये एहसास हुआ,
Pyar सच्चा भी होता है,
हर लम्हा तेरे साथ बिताने का,
ख्वाब अधूरा नहीं होता है..!
है इश्क तो फिर Asar भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा..!
मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम Badal न जाना..!
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा प्यार आ जाये तो जम के Baras
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके..!
तेरे इश्क़ की है जुस्तजू,
तेरे क़ुर्बतों का सवाल है,
मेरी साँस है जो रवाँ रवाँ,
तेरी चाहतों का Kamal है..!
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
वो कहने लगी Naqaab में भी
पहचान लेते हो हजारों के बीच,
में ने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही
शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच..!
मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना Sikha दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया..!
पत्थर की बारिश न कर इस दिल पर ऐ Sanam
अगर ये दिल इतना कठोर होता तो क्या मोहब्बत करता..!
खुली फिजाओं में प्यार के दो परिंदे
इस कदर उड़ने Lage
अब इस जहां में लौटने की उन्हें फुर्सत कहां..!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ तो दे देते हैं, Magar ‘जाने’ नहीं देते..!
प्यार में एक-दूसरे के जैसे होना जरूरी नहीं होता,
एक-दूसरे के लिए होना Jaruri होता है..!
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
हर एक रुत में तेरा Intezar करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है..!
तुम दिल से हमें यु पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना Karo,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो..!
Pyar Ki Shayariyan
हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर
उसे खुदा बना Dala
होश तब आया जब उस ने
कहा कि खुदा किसी एक का नहीं होता..!
ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर Janam में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश..!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह Jism को चाहनें लगे हैं लोग..!
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में Surur आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है..!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक Yaad तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी..!
दिल करता है तूझसे लिपट कर तुझको बताऊं,
कितना दर्द होता है तुझसे Door रहने में..!
हम भी Mohabbat के गीत गुनगुनाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं..!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र Bhula कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..!
Pyar Bhari Shayari 2 line
दिल ने तुझसे Jo वादा किया है,
उसे पूरा करने का इरादा किया है..!
मेरे इस दिल Ko तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी..!
चूम लूं मैं लबों से अपने Ye आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी..!
तेरी आँखों में जो प्यार दिखता है,
वो मेरे दिल को सबसे Khaas लगता है..!
दिल में छुपा लो ना…
हम अब आपके दिल में रहना चाहते है..!
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे Roj रंग देती है..!
खुशबू आ रही है कहीं से ताजे Gulab की,
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की..!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं Aa जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है..!
Pyar Bhari Shayari For GF BF
झूठ कहते हैं कि मोहब्बत आँखों से शुरू होती है
दिल तो वो भी Chura लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते..!
प्यार सिर्फ जताने का नहीं
निभाने का नाम Hota है
जो प्यार जता देते हैं
वह निभाने में कसर छोड़ जाते हैं..!
यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो Jata है..!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह Bane रहना..!
इन प्यार भरी नज़रों से देखा ना Karo हमे,
ये दिल हमारा हमसे बगावत करने लगता है..!
कसम से, तुम्हारी मुस्कान ही मेरी दुनिया है,
और तुम्हारी खुशी, Mera सबसे बड़ा ख्वाब..!
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई Pass हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है..!
कैसे कहूँ के तेरी Tasvir बात नही करती,
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नही करती..!
इन्हें भी पढ़ें