Romantic Shayari In Hindi : हमने यहां पर खूबसूरत रोमांटिक शायरी साझा कि है अगर आप भी रोमांटिक शायरी के शौकीन हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। अक्सर लड़के और लड़कियां जब प्यार में होते हैं तो उन्हें हार्ट टचिंग रोमांटिक शायरी पढ़ना बहुत ही पसंद होता है। अगर आपका प्रेम आपके साथ है पर वो रोमांस के मूड में नहीं है तो आप उन्हें हमारी यह Cute Romantic Shayari सुन कर उनका मूड चेंज कर सकते हैं। इस Romantic Shayari In Hindi के जरिए आप उनका मूड रोमांस में बदल सकते हैं। यह खूबसूरत रोमांटिक शायरी आपको और आपके प्रेम को जरूर पसंद आएगी।
Contents
Romantic Shayari In Hindi
हर ख़्वाब में तुझे Paya है,
हर दुआ में तुझे मांगा है,
तू मेरी हर हसरत है,
और मैंने तुझे सच्चे दिल से चाहा है।।
रख के तेरे लब Par लब
सब शिकायतें मिटा देंगे।।
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता Jaam हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल Ki बातें होती है।।
ठहर जा नजर में तू
जी Bhar के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं।।
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल Tum हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो।।
कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम Mohabbat करते हो
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की Vajah बन गई।।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
सामने बैठे रहो दिल को Karar आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।।
कोई अजनबी Khas हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है।।
तुम्हारी मुस्कान मेरी जान बन गई,
तुम्हारी हर बात मेरी पहचान Ban गई।
प्यार में कुछ यूँ असर हो गया,
तुम बिन हर खुशी अनजान बन गई।।
तेरे बिना ये दिल जैसे एक सूनी बगिया हो,
तेरे प्यार से ही तो हर Phool में ख़ुशबू सी महक हो।।
तेरे बिना दिल की धड़कनें भी थम सी जाती हैं,
तेरे प्यार से ही ये सांसें Khushi से भर जाती हैं।।
तुझसे जुड़ी हर बात प्यारी लगती है,
तेरी हंसी भी जैसे कुदरत Ki सवारी लगती है।।
वो रब ही जाने क्यूं तुम हाथों पे मेहंदी लगाती हो,
बड़ी ना-समझ हो.. फूलों पर पत्तों के Rang चढ़ाती हो।।
हर तमन्ना जब दिल से रुख़सत हो गयी,
यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत Ho गयी।।
Also Read ❤️
शायरी लव रोमांटिक 2 line
तेरे बिना अधूरी है ज़िंदगी मेरी,
तेरे साथ ही हर सुबह है सुहानी मेरी।
तू है तो हर ग़म भी प्यारा Lagta है,
तेरे बिना ये दिल तन्हा लगता है।।
जैसे चाँद के होने से रोशन ये Raat है,
हां तेरे होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।।
कौन कहता है इश्क एक बार होता है
जितनी बार देखता हूं तुम्हें
हर Baar होता है।।
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ए ज़िंदगी हम Door से पहचान लेते है।।
सरहद नहीं हम जो सिर्फ
लकीरों में Milenge
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं
दिल के हर कोने में मिलेंगे।।
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये Safar
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।।
निगाहों से तेरे Dil पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।।
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे Chahte हैं।।
Best रोमांटिक शायरी
दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर Meri जिंदगी
तेरे नाम है।।
तुमसे मिलना, जैसे Koi ख्वाब सा लगता है,
तुमसे बिछड़ना, किसी सजा सा लगता है।।
तुमसे मिली ये ज़िन्दगी ख़ुशियों का सिलसिला बने,
तुम्हारे बिना हर Pal अधूरा, तुमसे ही ये जहाँ बने।।
कसम से, तुम्हारी मुस्कान ही मेरी दुनिया है,
और तुम्हारी खुशी, मेरा सबसे Bada ख्वाब।।
कैसे नज़र आएंगी तुम्हें मेरी उदासियाँ,
तुम्हें देखते ही हम मुस्कुराने Jo लगते हैं।।
तेरे प्यार के नशे में मैं यूं चूर हो गया,
जैसे कोई चाँद की चाँदनी में मशहूर हो गया।।
जब से मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें याद करता हूं,
सलामत रहो Hamesha तुम,
ये खुदा से फ़रियाद करता हूं।।
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में Tum।।
Cute Romantic Shayari
अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा हैं तुम्हारी Chahat का।।
अगर मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां होगी
उसे Waqt भी मुझे ख्वाहिश तेरी ही होगी।।
फासले दिलों में नहीं, बस रास्तों में हैं,
तुझे महसूस करता हूं हर Pal इन साँसों में।।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत Hi ना रहे।।
पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा
Kitna आसान था इलाज मेरा।।
तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी Bhar रहेगी।।
ना तेरे करीब हूं, ना तुझसे दूर,
बस दिल में बसा लिया है तुझे Mere जरूर।।
दूर रहकर भी तू मेरे दिल के पास है,
तेरी यादें ही तो मेरी Sabse बड़ी सौगात हैं।।
हार्ट टचिंग रोमांटिक शायरी
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से मेरे पास आए,
मैं चाहता हूं वह रह ना पाए और बहाने Se आए।।
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है…
कुछ बोलता हूं तो तेरा Naam आ जाता है।।
मोहब्बत में हद से गुजर जाऊं,
बस तेरा हाथ थाम लूं और Duniya से दूर जाऊं।।
तुम्हें मुस्कुराता हुआ देखता हूँ तो यूँ लगता है मुझे, रूठी हुई ज़िन्दगी ने Fir से मेरा हाथ थाम लिया हैं।।
मैं वहां जाकर थी तुझे मांग लूं
कोई मुझे बता दे Kudrat के फैसले कहां होते हैं।।
ऐसा नहीं है कि तेरे बाद कोई नजर नहीं आता
सच तो यह है कि तेरे Bad किसी और को
देखने की तमन्ना ही नहीं है।।
जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में Tanha
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं।।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत Yaad आती है।।
love shayari😍2 line
काश कोई मिले ऐसे के फिर कभी जुदा ना हो
काश कोई समझे ऐसे कभी Khafa ना हो।।
तुम्हारी यादों का सिलसिला, दिल में बस गया है,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी, Adhuri सी लगती है।।
तुझसे मोहब्बत की हमने, ये जानते हुए,
कि तू मेरा है, पर Fir भी कहीं खो ना जाए।।
कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में Sara जहाँ भूला हूँ।।
मीलों की दूरी है, पर तेरा प्यार पास है,
इसलिए ये Rishta बहुत खास है।।
एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
Ehsas हो तुम।।
चाँदनी रातों में तेरा नाम लिया है,
हर दुआ में तुझे ही माँगा है।
मोहब्बत की इस राह में ऐ Sanam,
सिर्फ तुझे ही खुदा माना है।।
आरज़ू हुई की तुम्हें एक झलक करीब से देखूँ,
दुआ मांगी की वो पल आये और Thahar जाएं।।
love shayari😍
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान Aa जाती है।।
एकतरफा इश्क़ का अजीब सफर होता है,
दर्द भी तेरा और दवा भी तेरा Hota है।
तू मुस्कराता है किसी और के लिए,
और मेरी हर ख़ुशी का कारण बस तेरा चेहरा होता है।।
दूर होकर भी तेरी मौजूदगी महसूस होती है,
तू पास नहीं पर Dil में बसी होती है।।
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली Khushi भी कमाल होती हैं।।
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का Safar है जिंदगी मेरी।।
तू मेरे दिल की वो Dhadkan है,
जो हर सांस में समाई है,
तेरी हंसी की ये मिठास,
मेरी जिंदगी की रौनक लाई है।।
आपके इश्क से मिली है मेरे वजूद को शोहरत,
वरना हमारा ज़िक्र ही Kahan था आपकी दास्तां से पहले।।
इन्हें भी पढ़ें