Best 120+ Sharabi Shayari In Hindi | शराबी शायरी हिंदी में

दोस्तों आपको यहां पर सबसे बेस्ट शराबी शायरी हिंदी में पढ़ने को मिलेगी, शराब पीना बुरी बात है, शराब हमारी सेहत के लिए हानिकारक है फिर भी लोग शराब पीते हैं, कोई खुशी में पिता है तो कोई अपने गम में पिता है तो कोई अपनी थकान दूर करने के लिए शराब पीता है। शराब पीने मैं कुछ नुकसान है तो शराब पीने से कुछ फायदे भी होते हैं। मुझे लगता है कि आप भी Sharabi Shayari In Hindi सर्च करते हुए इस पोस्ट तक पहुंचे हैं। अगर आपको शराबी शायरी पढ़ना पसंद है तो हमने यहां पर आशिकी शराबी शायरी, बदनाम शराबी शायरी, शराबी शायरी दर्द भरी, Sharabi Shayari In Hindi 2 Lines, यह सभी शायरियां साझा कि है जो आपको जरूर पसंद आएगी। हमारी यह शराबी शायरी आपके नशे को दोगुना कर देंगी ओर आपकी महफिल में चार चांद लगा देगी, आप जब अपने दोस्तों के बीच ये शायरी पेश करेगे तो माहोल ही बन जायेगा, आप इस शराबी शायरी से अपनी महफिल की रौनक बढ़ा सकते हैं। जरूर पढ़े हमारी यह Sharabi Shayari In Hindi ओर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी जरूर लगाए।

Sharabi Shayari In Hindi

मयखाने बंद कर दे चाहे Lakh दुनिया वाले,
लेकिन शहर में कम नही है,
निगाहों से पिलाने वाले…!!

मैखाने से दीवानों का Rishta है पुराना,
दिल मिले तो मैखाना, दिल टूटे तो मैखाना…!!

बहुत Amir होती है ये शराब की बोतले,
पैसा चाहे जो भी लग जाए, सारे गम खरीद लेती है…!!

ग़ालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठ Kar
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो…!!

तू डालता जा साकी Sharab मेरे प्यालों में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में…!!

हर शाम का साथी हैं Sharab,
फिर क्यों लोग कहते हैं इसे ख़राब…!!

शीशे में डूब कर पीते रहे, उस जाम Ko,
कोशिशे तो बहूत की मगर,
भुला ना पाए एक नाम को…!!

ना कभी पीते थे ना कभी पिलाते थे,
हम तो बस उनकी नज़रों से Nazar मिलाते थे,
ना जाने कैसे हम उनसे आँखें मिला बैठे,
जो सिर्फ अपनी निगाहों से पिलाते थे…!!

शराबी शायरी हिंदी में

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा Dosto,
रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी,
अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख,
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी…!!

तन्हाइयों के साए में Jeena सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई…!!

मेरी Kabar पे मत गुलाब लेके आना
न ही हाथों में चिराग लेके आना,
प्यासा हूँ मैं बरसो से जानम
बोतल शराब की और एक गिलास लेके आना…!!

वैसे तो ग्लास मेरा बहुत Chhota है,
पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है…!!

इतनी Pita हू की मदहोश रहता हू,
सब कुछ समझता हू, पर खामोश रहता हू,
जो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिश,
मै अक्सर उन्ही के साथ रहता हू…!!

शराब के जाम में छुपी है Teri कहानी,
हर घूंट में बस तुझसे जुदाई की निशानी…!!

एक जमाना था जब तेरी आँखों से पी कर जीते थे,
हम लाख बुरे थे लेकिन Sharab कभी नहीं पीते थे…!!

एक शराब की बोतल दबोच रखी है,
तुजे भुलाने Ki तरकीब सोच रखी है…!!

आशिकी शराबी शायरी

कुछ भी बचा न कहने को Har बात हो गई
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई…!!

मत कर हंगामा पीकर मेरी Gali में,
में तो खुद बदनाम हु, तेरी मोहब्बत के नशे में…!!

लगता है बारिश भी मैखाने जाकर Aati है,
कभी गिरती, कभी संभालती,
तो कभी लड़खड़ा कर आती है…!!

होठों पर शायरी, और हाथो में Jaam है,
तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है…!!

मै तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मै जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मै नशा नही करता,
मगर मै भी पी लेता अगर तू Sharab होती…!!

तुम्हारे साथ Jina चाहते थे,
कहा शराब पीना चाहते थे…!!

मैखाने मे आऊंगा मगर…पिऊंगा Nahi साकी,
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती…!!

मयकदे की राह से गुज़र Raha हूँ,
आज फिर से तन्हाई को ढूंढ रहा हूँ…!!

बदनाम शराबी शायरी

बूंद-बूंद में छुपा है राज़ ए Dil,
शराबी हूँ मैं, हर खुमार में है कहानी.
रातें हैं मेरी साकी, तारों से सजी,
दिल की दहलीजों में हर राज़ है पहली…!!

मेंखाना ऐ- हस्ती में अक्सर,
हम अपना ठिकाना Bhool गए,
या होश से जाना भूल गए,
या होश में आना भूल गए…!!

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से Apni पिलाये…!!

मयकदे में जाकर भी, सुकून न मिला,
दिल के ज़ख्मों का Dard, हर जाम में मिला…!!

अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में…!!

उसने हाथो से छू कर Dariya के
पानी को गुलाबी कर दिया,
हमारी बात तो और थी उसने
मछलियों को भी शराबी कर दिया…!!

जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी Kharab हो जाती है,
फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है…!!

नशे में आज Fir से दिल बहला रहे हैं,
शराब से तेरे दर्द को यूं भुला रहे हैं…!!

शराबी शायरी दर्द भरी

तेरी बेवफाई की कीमत चुका रहा हूँ,
हर रात मैं जाम उठा रहा हूँ,
कभी मुझे भी प्यार था Jindagi से,
अब हर सांस पे ग़म पी रहा हूँ…!!

बर्फ का वो शरीफ़ टुकड़ा,
जाम में क्या गिरा,
बदनाम हो Gaya, देता
जब तक अपनी सफाई,
वो खुद शराब हो गया…!!

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूं हुआ,
बस यूं समझ ले के गमों के बोझ से
शराब की Botal सस्ती लगी…!!

पीके रात को हम उनको भुलाने लगे,
शराब में गम को मिलाने लगे,
दारू भी Bewafa निकली यारों,
नशे में तो वो और भी याद आने लगे…!!

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
Mandir से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता…!!

सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए भुलाने के लिए चले गए Sharab की ओर…!!

कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में,
सुना है नशे में कोई झूट Nahi बोलता…!!

आती हैं जब भी हिचकियाँ अब,
शराब मैं पी लेता हूँ….
अब तो वो वहम भी छोड़ Diya है,
कि कोई मुझे भी याद करता है…!!

Sharabi Shayari In Hindi 2 Lines

रहता तो नशा Teri यादों का ही है
कोई पूछे तो कह देता हूँ, पी रखी है…!!

थोड़ी सी पी शराब ने उछाल दी,
कुछ इस Tarah से हमने जवानी निकाली…!!

ना ज़ख्म भरे, ना Sharab सहारा हुई,
ना वो वापस लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई…!!

Duniya में सुखी वही होता है,
जो शाम को पेग मार के सोता है…!!

रात भर गिरते रहे, उनके दामन में मेरे आंसू,
Subah उठते ही वे बोले, कल रात बारिश गज़ब की थी…!!

आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में ‘फ़िराक़’
जब पी चुके शराब तो संजीदा Ho गए…!!

शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं,
तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर Mar जाऊं मैं…!!

कोन कहता है शराब गम भुला देती है,
मैने अच्छे अच्छों को नशे में Rote देखा है…!!

Leave a Comment